Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है और भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आयोग उनसे एफिडेविट मांग रहा है जबकि वह संसद में पहले ही संविधान की शपथ ले चुके हैं. राहुल का कहना है कि जब जनता चुनाव प्रक्रिया पर सवाल पूछने लगी तो आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है और कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी. मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है. आज जब देश की जनता डेटा के आधार पर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी. आयोग को डर है कि अगर लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा.
ECI Jawab De 👇 pic.twitter.com/dgucawdS0S
— Congress (@INCIndia) August 8, 2025
‘हमने भारत के संविधान की रक्षा की है’
राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत के संविधान की रक्षा की है. इसमें अंबेडकर, महात्मा गांधी, नेहरू और पटेल जैसे नेताओं की आवाजें गूंजती हैं. उन्होंने कहा कि नारायण गुरु और फुले की सोच भी इस संविधान में समाहित है. उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां INDIA गठबंधन ने लोकसभा चुनाव जीता, लेकिन कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली. यह चौंकाने वाला था क्योंकि हमने देखा कि एक करोड़ नए मतदाताओं ने मतदान किया.
‘चुनाव आयोग बीजेपी एजेंट की तरह काम कर रहा है’-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि आयोग ने क्यों मतदान के वीडियो सबूत नष्ट किए. क्या वोटर लिस्ट में धांधली की गई. कांग्रेस पार्टी ने इस बयान को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी साझा किया है. राहुल का आरोप है कि चुनाव आयोग अब बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है और निष्पक्षता पूरी तरह खत्म हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें-
गलवान के बाद पीएम मोदी का पहला चीन दौरा, SCO समिट में लेंगे हिस्सा
मंजर ऐसा कि रूह कांप जाए, 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश