28.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयModi 3.0 Cabinet: मोदी कैबिनेट के लिए निमंत्रण पर रामनाथ ठाकुर की पहली...

    Modi 3.0 Cabinet: मोदी कैबिनेट के लिए निमंत्रण पर रामनाथ ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया, ‘मैं खुद को भाग्यशाली…’,

    Ramnath Thakur: जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अब केंद्र की सियासत करेंगे. मोदी कैबिनेट में वो शामिल होने जा रहे हैं. वहीं, इस मौके पर उन्होंने मीडिया से इस संबंध में बातचीत की.

    Modi 3.0 Cabinet Minister Oath: प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो गई है. इसको लेकर कैबिनेट में शामिल होने वाले एनडीए नेताओं को अब निमंत्रण आने लगा है. जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कॉल आया. उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर बुलाया. इसके साथ ही कैबिनेट में शामिल होने को लेकर शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. वहीं, इसको लेकर उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा दिखाया. मैं उनके हाथ को मजबूत करने के लिए काम करूंगा’

    बीजेपी के पास रहेंगे प्रमुख विभाग

    मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के अन्य सहयोगी दलों मसलन जनता दल यूनाइटेड के रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी को मंत्री पद देने पर विचार किया जा रहा है.

    सूत्रों ने बताया कि सहयोगी दलों को सरकार में प्रतिनिधित्व मिलेगा लेकिन गृह, रक्षा, वित्त और विदेश जैसे प्रमुख विभाग भाजपा अपने पास रख सकती है. एस जयशंकर के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे भाजपा के बड़े नेताओं को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है. हालांकि भाजपा ने अभी इस संबंध में अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.

    नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

    बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. उनके साथ भाजपा के कई नेता और एनडीए से सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें