Shibu Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जनजातीय चेतना के प्रतीक शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी अंतिम यात्रा आज रांची से रामगढ़ स्थित नेमरा गांव के लिए निकलेगी. इस बीच उनके बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर झारखंडवासियों की आंखें नम कर दी हैं. उन्होंने लिखा है कि उन्होंने सिर्फ एक पिता नहीं, झारखंड की आत्मा का स्तंभ खो दिया है. पीएम मोदी भी दिल्ली में अंतिम दर्शन के समय उन्हें ढांढस बंधाते नजर आये.
“मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया…”, सीएम का टूटता दिल
मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुज़र रहा हूँ।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 5, 2025
मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया,
झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया।
मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था
वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे,
और उस जंगल जैसी छाया थे
जिसने हजारों-लाखों झारखंडियों को
धूप और…
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से दुखी हेमंत सोरेन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं. मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया. मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था, वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे.” उनके इस पोस्ट को हजारों लोगों ने साझा किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने गले लगाकर दी ढांढस, भावुक तस्वीरें वायरल
सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे, तो हेमंत सोरेन खुद को संभाल नहीं सके और फूट-फूट कर रोने लगे. पीएम ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें एक बेटे का अपने पिता के बिछड़ने का गम साफ झलकता है.
आज होगी अंतिम यात्रा, नेमरा गांव में होगा अंतिम संस्कार
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को रांची लाया गया था. आज सुबह झारखंड विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शव यात्रा उनके पैतृक गांव नेमरा रवाना हुई है. वहीं पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की विदाई यात्रा आज; रांची में ट्रैफिक अलर्ट, दुकानें बंद रखने की अपील
समाज सुधारक से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक; ऐसी रही शिबू सोरेन की जीवन यात्रा
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा मोरहाबादी, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
‘जंगल सिसक रहा है… आत्मा रो रही है’ — शिबू सोरेन को खोकर झामुमो का फूटा दर्द
झारखंड ने खोया दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 साल की उम्र में निधन, राज्य में शोक की लहर
PM मोदी पहुंचे शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने, हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े