बॉलीवुड

Hrithik Roshan: 29 साल बाद शाहरुख-सलमान की करण अर्जुन थिएटर्स में री-रीलीज, ऋतिक रोशन ने साझा किए दिलचस्प किस्से

Published by
By HelloCities24
Share

Hrithik Roshan: शाहरुख-सलमान की कल्ट क्लासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में री-रिलीज हो गई है. यह फिल्म 29 साल बाद थिएटर्स में रिलीज हुई है. 

Hrithik Roshan: शाहरुख-सलमान की कल्ट क्लासिक साल 1995 में आई फिल्म 'करण अर्जुन' थिएटर्स में Re-Releases हो गई है. फिल्म के बारे में ऋतिक रोशन ने कई दिलचस्प किस्से साझा किए हैं. ऋतिक रोशन ने फिल्म के सेट के दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं. अपनी और शाहरुख-सलमान की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने करण अर्जुन के अनसुने और दिलचस्प किस्सों को साझा किया है. ’ मालूम हो कि साल 1995 की इस फिल्म में शाहरुख-सलमान के अलावा काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिकाओं में थे.

17 साल के ऋतिक ने बतौर असिस्टेंट काम किया था

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने करण अर्जुन का निर्देशन किया था. उस वक्त 17 साल के ऋतिक ने भी बतौर असिस्टेंट अपने पिता की मदद किया था. दरअसल, वह काम को सीख रहे थे. ऐसे में अब एक्टर ने फिल्म के री-रिलीज के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

'15 सालों के बाद ये स्क्रीन धुली है'

ऋतिक रोशन ने अपनी, सलमान और शाहरुख की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा, ‘करण अर्जुन एक्सपीरियंस. हां, मैं करण और अर्जुन के साथ एक युवा कबीर की तरह दिखता हूं. एक सहायक के रूप में मुझे याद है कि रिलीज डे के दिन मिनर्वा मेन थिएटर था. मैंने और पापा के अन्य असिस्टेंट अनुराग ने रिलीज से पहले प्रिंट की जांच की और हम सभी निराश हो गए. प्रिंट बहुत डार्क और डल (नीरस) लग रहा था. हमने पूरी स्क्रीन धो दी और जैसे ही गंदगी धुली, हमने मैनेजर को ये कहते हुए सुना, ‘आज 15 सालों के बाद ये स्क्रीन धुली है.’

दिल्ली जाने से रोकने के लिए गाड़ी के बोनट पर कूद पड़े थे ऋतिक रोशन

ऋतिक ने आगे एक और दिलचस्प किस्सा शेयर किया है और उन्होंने बताया है कि ‘भंगड़ा पाले…’ गाने के दौरान दोनों एक्टर्स शाहरुख और सलमान की टीम ने कार से सरिस्का छोड़ने और सुबह तक आने का वादा कर दिल्ली जाने का फैसला किया था. ऋतिक ने लिखा, ‘मैं हैरान रह गया और उन्हें रोकने के लिए कार की बोनट पर कूद गया. कॉल का समय सुबह 6 बजे था और ये सुनिश्चित करना था कि मेरे पापा का दिन बर्बाद ना हो. फिर वो नहीं गये.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज