'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के साथ मचाएंगे धमाल
Housefull 5: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच, संजू बाबा ने अपनी आने वाली अन्य फिल्मों, जिनमें मोस्ट अवेटेड ‘हाउसफुल 5’ भी शामिल है, को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने खुद को इस तरह की कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनने पर बेहद भाग्यशाली बताया है.
हाल ही में ‘द भूतनी’ के एक गाने के लॉन्च इवेंट में पहुंचे संजय दत्त ने इस फिल्म में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “मैंने अपने करियर में पहली बार किसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम किया है. ‘द भूतनी’ मेरा पहला अनुभव है और यह वाकई में काफी अच्छा रहा, जिसे मैंने खूब एंजॉय किया. हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शक ‘द भूतनी’ को पसंद करेंगे और हमारी मेहनत को सराहेंगे.”
इसके बाद संजय दत्त ने अपनी आने वाली दो बड़ी फिल्मों ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “मैं ‘हाउसफुल 5’ कर रहा हूं, और यह एक और पूरी तरह से क्रेजी कॉमेडी फिल्म होने वाली है. वहीं, ‘बागी 4’ एक एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म है. इसलिए मुझे लगता है कि मैं सच में भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह के अलग-अलग और दिलचस्प जॉनर की फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है.”
अक्षय कुमार की हिट हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त ‘हाउसफुल 5’ में इस बार सितारों की एक लंबी फेहरिस्त देखने को मिलेगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ और सोनम बाजवा जैसे कई जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. वहीं, दूसरी ओर ए हर्ष के निर्देशन में बन रही ‘बागी 4’, जिसमें संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं, 5 सितंबर को दर्शकों के सामने आएगी.
संजय दत्त का ‘हाउसफुल 5’ को लेकर यह बयान निश्चित रूप से फिल्म के फैंस के उत्साह को और बढ़ा देगा, जो इस क्रेजी कॉमेडी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.