33.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeक्राइमभागलपुर में खौफनाक वारदात, बेरहम पति ने पहले की सिपाही पत्नी, बच्चे...

    भागलपुर में खौफनाक वारदात, बेरहम पति ने पहले की सिपाही पत्नी, बच्चे और मां की हत्या, फिर फांसी पर झूले

    Bihar News : बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन में एक बड़ी वारदात हुई है. पुलिस लाइन में प्रवेश वाले सभी दावाजों को सील कर दिया गया है. पुलिस ने यहां से एक ही परिवार के 04 लोगों के शव को बरामद किया है. शव की बरामदगी से पुलिस महमे सहित पूरे भागलपुर शहर में सनसनी फैल गयी. पति ने महिला सिपाही, बच्चे और मां की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली है. मौके पर से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

    भागलपुर में खौफनाक वारदात, बेरहम पति ने पहले की सिपाही पत्नी, बच्चे और मां की हत्या, फिर फांसी पर झूले
    भागलपुर में पुलिस लाइन से शव बरामद करती पुलिस.

    Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में एक खौफनाक वारदात के बाद से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी है. यह वारदात पुलिस लाइन में हुई है, जिसके बाद से प्रवेशके सभी रास्ते को सील कर दिया गया है. यह एक पति ने आने महिला सिपाही सहित बच्चे व मां की हत्या कर दी है और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की खबर सुनते ही घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी पहुंचे, माैके पर से सुसाइट नोट मिला. इसमें पति ने हत्या की बात स्वीकार की है. सुसाइड नोट में पत्नी के अवैध संबंध का भी जिक्र है.

    फांसी पर झूलने से पहले खेला खूनी खेल

    पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के क्रम में उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें महिला सिपाही के पति ने हत्या की बात स्वीकारा की है. चर्चा इस बात की है कि सिपाही पत्नी सहित दो बच्चों और अपनी मां की हत्या कर पति खुद फंदे से लटक गया. वहीं, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि पहले नीतू द्वारा बच्चों और सास की हत्या की गयी है.

    पुलिस के हाथ लगे सुसाइड नोट में अवैध संबंध का जिक्र

    पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. इस पर डीआजी ने कहा कि दोनों के बीच का झगड़ा सड़क पर भी कई बार आ जाता था. बरामद सुसाइड नोट में अवैध संबंध का आरोप पति ने लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.

    दुध वाला रोज की तरह पहुंचा तब घटना बाहर आयी

    पंकज और नीतू के दो बच्चे थे. बेटा शिवांश उर्फ शीबू साढ़े चार साल का और बेटी श्रेया साढ़े तीन साल की थी. सूत्रों की मानें, तो नीतू के पति ने सुसाइड लेटर में जिक्र किया है कि नीतू ने बच्चों और अपनी सास की हत्या गला रेतकर कर दी है. इसके बाद पंकज ने नीतू की हत्या ईंट से कूचकर और चाकू मारकर की. हालांकि, पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद हो सकेगा. पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझाने में लगी है. घटना के दौरान किसी तरह का शोर नहीं होने की चर्चा तेज है. मंगलवार सुबह रोजाना की तरह जब दुध वाला पहुंचा, तब घटना होने की जानकारी बाहर आयी.

    डीआइजी ने बताया घटना के बारे में

    डीआइजी विवेकानंद ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. नीतू 2015 बैच की सिपाही थी. वह बक्सर की रहने वाली थी. पति पंकज कुमार बेरोजगार थे. 2015 के पूर्व नीतू कुमारी और आरा के पंकज कुमार एक मॉल में काम करते थे. जब नीतू का चयन पुलिस में हो गया, तो दोनों भागलपुर शिफ्ट हो गए थे.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें