HMD Global: कभी आपने अगर नोकिया के फीचर फोन या स्मार्टफोन का उपयोग किए होंगे, तो यह पता ही होगा कि नोकिया के फोन्स को बनाने का काम एचएमडी किया करती थी, लेकिन कुछ महीने पहले एचएमडी ने नोकिया से अलग होकर खुद अपना स्मार्टफोन ब्रांड लॉन्च करने का फैसला लिया है.
HMD Fusion Launch in India: नोकिया के फीचर फोन या स्मार्टफोन का उपयोग करने वालों को यह पता ही होगा कि नोकिया के फोन्स को बनाने का काम एचएमडी किया करती थी, लेकिन कुछ महीने पहले एचएमडी ने नोकिया से अलग होकर खुद अपना स्मार्टफोन ब्रांड लॉन्च करने का फैसला लिया है.एचएमडी भारत में एक नया समार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. .
HMD Global ने अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है यह स्मार्टफोन 25 नवंबर 2024 को दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इसे पहले से ही वैश्विक बाजार में उपलब्ध, HMD Fusion अपनी मॉड्यूलर डिजाइन और स्वैपेबल कवर यानी, "Fusion Outfits" के लिए जाना जाता है.
HMD Fusion की सबसे खास बात इसके Smart Outfits नामक इंटरचेंजेबल कवर हैं. ये कवर डिज़ाइन को मॉडिफाई करने और अतिरिक्त फीचर्स (जैसे कैमरा लाइट रिंग, वायरलेस चार्जिंग) जोड़ने में सक्षम हैं. फोन में iFixit किट की मदद से बैटरी और अन्य पार्ट्स को स्वयं रिपेयर करने की सुविधा भी दी गई है.
Amazon India पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट लॉन्च की गई है, जिसमें "Experience Fusion" टैगलाइन दी गई है. यह इंगित करता है कि HMD Fusion भारत में जल्द ही लॉन्च होगा और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.