31.7 C
Delhi
Monday, October 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Himachal Landslide Video: हिमाचल में बस पर गिरा पहाड़, 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक और घोषित किया मुआवजा

Himachal Landslide Video : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. झंडूता क्षेत्र के भालूघाट में रोहतक से घुमारवीं जा रही बस भूस्खलन की चपेट में आ गई. बस में 30 से 35 यात्री सवार थे. अब तक 18 शव बरामद किए गए हैं जबकि तीन लोगों को बचाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है.

- Advertisement -

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र स्थित भालूघाट में एक बड़ा हादसा हुआ है. हरियाणा के रोहतक से घुमारवीं जा रही बस भूस्खलन की चपेट में आ गई. बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे. अब तक मलबे से 18 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन यात्रियों को जिंदा बचाकर अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव अभियान जारी है.

कैसे हुआ हादसा?

इसे भी पढ़ें-गले में चाकू फंसा लहूलुहान शख्स अकेले पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर-नर्स देखकर हुए सन्न

एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पहाड़ का विशाल हिस्सा अचानक बस पर आ गिरा, जिससे अधिकांश यात्रियों के बचने की संभावना नगण्य रह गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. क्षेत्र में सोमवार से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही थी, जिससे जमीन कमजोर पड़ी थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक और किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर हादसे पर शोक जताया और कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है. पीएमओ के अनुसार, मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्री शाह ने भी जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोस्ट कर कहा कि हिमाचल में भूस्खलन से हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

इसे भी पढ़ें-कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर पंजाब में भी बैन, एमपी में 16 बच्चों की मौत के बाद मान सरकार की सख्ती

गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर शोक जताया. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य में जुटी हैं. शाह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
26.3 ° C
26.3 °
26.3 °
55 %
2.8kmh
2 %
Mon
26 °
Tue
31 °
Wed
31 °
Thu
32 °
Fri
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here