Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र स्थित भालूघाट में एक बड़ा हादसा हुआ है. हरियाणा के रोहतक से घुमारवीं जा रही बस भूस्खलन की चपेट में आ गई. बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे. अब तक मलबे से 18 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन यात्रियों को जिंदा बचाकर अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव अभियान जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
इसे भी पढ़ें-गले में चाकू फंसा लहूलुहान शख्स अकेले पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर-नर्स देखकर हुए सन्न
Bilaspur, Himachal Pradesh | At least 10 people killed and several others injured after a private bus was hit by a landslide in the Balurghat area of Jhandhuta subdivision in Himachal Pradesh’s Bilaspur district.
— ANI (@ANI) October 7, 2025
Excavation and rescue operations are continuing on a war footing.… pic.twitter.com/LYH5gHXOJE
एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पहाड़ का विशाल हिस्सा अचानक बस पर आ गिरा, जिससे अधिकांश यात्रियों के बचने की संभावना नगण्य रह गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. क्षेत्र में सोमवार से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही थी, जिससे जमीन कमजोर पड़ी थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक और किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर हादसे पर शोक जताया और कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है. पीएमओ के अनुसार, मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
Prime Minister's Office tweets, "Saddened by the loss of lives due to a mishap in Bilaspur, Himachal Pradesh. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each… https://t.co/3z8ZZ6trzs pic.twitter.com/9FrLB2xaq5
— ANI (@ANI) October 7, 2025
राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्री शाह ने भी जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोस्ट कर कहा कि हिमाचल में भूस्खलन से हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
इसे भी पढ़ें-कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर पंजाब में भी बैन, एमपी में 16 बच्चों की मौत के बाद मान सरकार की सख्ती
गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर शोक जताया. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य में जुटी हैं. शाह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन