Voter Adhikar Yatra: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार, 1 सितंबर को पटना पहुंच रहे हैं. वह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस मौके पर वह बिहार की जनता को भी संबोधित करेंगे. आज यात्रा का अंतिम चरण पटना के गांधी मैदान से शुरू होकर ऐतिहासिक मार्च के रूप में नजर आएगा, जहां INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
SIR प्रक्रिया पर विपक्ष का हमला
झामुमो के केंद्रीय महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि सोमवार को पटना में हेमंत सोरेन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक मंच पर नजर आएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि SIR की प्रक्रिया आम जनता के खिलाफ है और चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था की बजाय राजनीतिक दल की तरह काम कर रहा है. उनका कहना है कि इस षड्यंत्र को जनता अब समझ चुकी है और इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा.
17 अगस्त को सासाराम से हुई थी शुरुआत
राहुल गांधी की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी. इसके बाद यह पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों से होकर गुजरी. अंतिम दिन यानी आज 1 सितंबर को सुबह 11 बजे गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से रैली की शुरुआत होगी. इसके बाद जुलूस हाई कोर्ट के समीप डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक पहुंचेगा, जहां इस ऐतिहासिक वोटर अधिकार यात्रा का समापन होगा.
इसे भी पढ़ें-
चिट्ठी-पार्सल अब ढूंढना होगा आसान, बिहार के हर मकान को मिलेगा डिजिपिन
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री
गैंगस्टर मयंक सिंह को अजरबैजान से लाया गया भारत, झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी