Hemant Soren Government Gift: झारखंड सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को त्योहारों से पहले बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (DA) तीन प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही अब कर्मचारियों को 58% डीए और पेंशनधारकों को 58% डीआर का लाभ मिलेगा. सरकार का यह फैसला दिवाली और छठ पर्व से ठीक पहले लागू किया गया है, जिससे सरकारी वर्ग में खुशी की लहर है.
एक जुलाई से लागू होगी नई दरें
डीए में बढ़ोतरी का लाभ एक जुलाई 2025 से प्रभावी होगा. झारखंड सरकार ने यह फैसला राज्य के लगभग तीन लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित में लिया है. अब तक उन्हें 55% डीए और डीआर दिया जा रहा था. इस निर्णय से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन दोनों में बढ़ोतरी होगी.
इसे भी पढ़ें-Jio का नया दांव; ऑफलाइन रिचार्ज पर ₹50 की बचत, जानिए कैसे उठाएं फायदा
कैबिनेट ने 24 अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई. इनमें स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने के लिए 207 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस खरीदने का फैसला प्रमुख है. इसके लिए 103.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
पुलिस के लिए नए वाहन खरीदने की भी मंजूरी
बैठक में पुलिस विभाग के लिए 628 चारपहिया और 849 दोपहिया वाहनों की खरीद को भी मंजूरी दी गई. इसके लिए 78.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सरकार का कहना है कि इससे कानून-व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं में तेजी आएगी.
इसे भी पढ़ें-CBSE Alert: रजिस्ट्रेशन डिटेल जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक, बचे सिर्फ 3 दिन
राज्य कर्मियों के लिए त्योहार से पहले खुशखबरी
त्योहारों के मौसम में डीए बढ़ाने का यह निर्णय सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत का तोहफा माना जा रहा है. इससे राज्य में उपभोग क्षमता बढ़ेगी और बाजार में रौनक लौटेगी.
इसे भी पढ़ें-
iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं
Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ
Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ
WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव