Hemant Soren: झारखंड में शनिवार को मंईयां सम्मान के लाभुकों को राशि ट्रांसफर होना था लेकिन, सीएम हेमंत सोरेन(Hemant Soren) लाभुकों को 25 सौ रुपये की राशि ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे. इसकी बड़ी वजह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो जाना है.
Hemant Soren: झारखंड में शनिवार को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को राशि ट्रांसफर नहीं हो सकेगा. दरअसल, इसकी बड़ी वजह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो जाना है. इस वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren) लाभुकों को पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जल्द ही इसे लेकर अगली तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. जिला प्रशासन की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. तकरीबन 56 लाख महिलाओं के खाते में बढ़ी हुई राशि का ट्रांसफर होना था.
26 दिसंबर की रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. केंद्र सरकार द्वारा राजकीय शोक का ऐलान किया गया है और यह लागू भी हो गया है. इस दौरान किसी भी प्रकार के राजकीय शोक या सरकारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाएगा. सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का कार्यक्रम नामकुम के खोजा टोली में होने वाला था.
झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के कुछ लाभुकों के खाते में बढ़ी हुई राशि जा चुकी है. समाज कल्याण विभाग ने योजना के तहत लाभुकों को राशि वितरण के लिए 5,225 करोड़ रुपये विभिन्न जिलों को आवंटित कर चुका है. राज्य सरकार ने 28 दिसंबर तक योजना के 55.60 लाख लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरण पूरा करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें: डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस