झारखंड

Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन कल नहीं कर सकेंगे मंईयां सम्मान के लाभुकों को पैसा ट्रांसफर, जानें इसकी बड़ी वजह

Published by
By HelloCities24
Share

Hemant Soren: झारखंड में शनिवार को मंईयां सम्मान के लाभुकों को राशि ट्रांसफर होना था लेकिन, सीएम हेमंत सोरेन(Hemant Soren) लाभुकों को 25 सौ रुपये की राशि ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे. इसकी बड़ी वजह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो जाना है.

Hemant Soren: झारखंड में शनिवार को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को राशि ट्रांसफर नहीं हो सकेगा. दरअसल, इसकी बड़ी वजह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो जाना है. इस वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren) लाभुकों को पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जल्द ही इसे लेकर अगली तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. जिला प्रशासन की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. तकरीबन 56 लाख महिलाओं के खाते में बढ़ी हुई राशि का ट्रांसफर होना था.

Highlights: केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया है.

सरकारी कार्यक्रम स्थगित

26 दिसंबर की रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. केंद्र सरकार द्वारा राजकीय शोक का ऐलान किया गया है और यह लागू भी हो गया है. इस दौरान किसी भी प्रकार के राजकीय शोक या सरकारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाएगा. सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का कार्यक्रम नामकुम के खोजा टोली में होने वाला था.

कुछ के खाते में जा चुका है बढ़ी हुई राशि

झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के कुछ लाभुकों के खाते में बढ़ी हुई राशि जा चुकी है. समाज कल्याण विभाग ने योजना के तहत लाभुकों को राशि वितरण के लिए 5,225 करोड़ रुपये विभिन्न जिलों को आवंटित कर चुका है. राज्य सरकार ने 28 दिसंबर तक योजना के 55.60 लाख लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरण पूरा करने का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें: डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें