Helicopter Emergency Landing: केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 16 अक्तूबर 2024 बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के दौरे पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान मौसम खराब हो गया और उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
Helicopter Emergency Landing: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की उत्तराखंड में एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इससे अफसरों में हड़कंप मच गया. दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 16 अक्तूबर 2024 बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के दौरे पर पहुंचे थे. तभी मौसम खराब हो गया और उनके हेलिकॉप्टर को एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि लैंडिंग सफल रही.
ये भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीख का हुआ ऐलान, दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को मतगणना
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरीश गोस्वामी के अनुसार मुनस्यारी से 42 किलोमीटर पहले रालम गांव में ऊंचाई वाले क्षेत्र में प्रतिकूल मौसम के समय जब हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा, तब वह मिलम हिमनद के रास्ते में था. उन्होंने बताया कि उस वक्त घने बादल छाए हुए थे और दृश्यता बहुत कम थी. इस वजह से ये हालात बने और हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
हेलीकॉप्टर में उत्तराखंड के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी थे. हेलीकॉप्टर में चालक के अलावा तीन व्यक्ति सवार थे. सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं. और मुनस्यारी लौटने के लिए मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.