Heavy Rain In Ranchi: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवात मोंथा ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अधिक ताकत हासिल करते हुए भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया. थाई भाषा में मोंथा शब्द का आशय एक सुगंधित फूल से होता है.
झारखंड में मौसम बिगड़ा, कई जिले अलर्ट पर
आईएमडी ने बताया कि सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम और गुमला में आज बारिश तेज होने की संभावना है. बुधवार को पलामू, लातेहार, चतरा और गढ़वा में बारिश का जोर और बढ़ सकता है. 30 और 31 अक्टूबर को रांची, बोकारो, लोहरदगा, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में पानी बरसने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान कई इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है.
हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी, समुद्र के किनारे खतरा
आईएमडी ने बताया कि मोंथा का केंद्र फिलहाल मछलीपत्तनम से लगभग 190 किमी दक्षिण-पूर्व, काकीनाडा से करीब 270 किमी दक्षिण-पूर्व और विशाखापत्तनम के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में लगभग 340 किमी की दूरी पर स्थित है. तूफान उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ते हुए मंगलवार शाम तक आंध्रप्रदेश के काकीनाडा के पास तट से टकरा सकता है. इस पूरे दौरान हवाएं 90-100 किमी प्रति घंटा की गति से चलेंगी और मजबूत झोंकों की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड में आज से फिर बारिश की वापसी, 4 दिनों तक बिगड़ेगा मौसम, भारी वर्षा के संकेत
चक्रवात मोंथा ने पकड़ी रफ्तार, समुद्र में उफनेंगी ऊंची लहरें, तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश का अलर्ट
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

