Heavy Rain Alert: पश्चिम बंगाल में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे दार्जिलिंग और आसपास के जिलों में तबाही मची है. भूस्खलन के कारण कम से कम 20 लोग मारे जा चुके हैं और दर्जनों घायल हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है और बताया है कि राज्य में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों के कुछ हिस्सों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया. जिसमें अगले 24 घंटे में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
कलिम्पोंग और दार्जिलिंग के लिए येलो अलर्ट
इसे भी पढ़ें-कटक में दो समुदाय के बीच झड़प, इंटरनेट सेवा ठप, सोमवार को बंद का ऐलान
मौसम विभाग ने कलिम्पोंग समेत दार्जिलिंग के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर बंगाल के अधिकांश जिलों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में 7-20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश और कूचबिहार, अलीपुरद्वार व दार्जिलिंग के कुछ हिस्सों में 20 सेंटीमीटर तक अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
भूस्खलन से तबाही
मिरिक, दार्जिलिंग और आसपास के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें कई बच्चों सहित कम से कम 20 लोग मारे गए. कई घर बह गए, सड़क संपर्क टूट गया और कई गांव अलग-थलग पड़ गए. इसके अलावा, सैकड़ों पर्यटक भी फंस गए हैं.
इसे भी पढ़ें-
39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो रहे परिजन
‘उठ जाओ… कहां चले गए’, अपनों के शव देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े
दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!
जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत