Bhagalpur News: पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. वे यहां किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसको लेकर कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से चल रही है.
Bhagalpur News: पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. वे यहां किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसको लेकर कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से चल रही है. इस तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को बिहार सरकार के कृषि- सह- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व श्रम संसाधन विभाग- सह- प्रभारी मंत्री, भागलपुर संतोष कुमार सिंह भागलपुर पहुंचे.
दोनों मंत्री ने भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के साथ हवाई अड्डा परिसर अवस्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर मंच निर्माण, हैंगर स्थापना एवं विभिन्न निर्माण कार्य का जायजा लिया.
इस अवसर पर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, कृषि विभाग के निदेशक नितिन नवीन एवं अन्य अधिकारी थे.
भागलपुर कमिश्नर ने भी कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा परिसर का किया निरीक्षण

भागलपुर कमिश्नर दिनेश कुमार ने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के साथ 24 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा परिसर का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने उन्हें मुख्य मंच निर्माण कार्य, हैंगर निर्माण कार्य सहित हेलीपैड, पेयजल स्थल, शौचालय, विभिन्न प्रवेश द्वार हैंगर में वीवीआईपी, मीडिया, महिला एवं किसानों के बैठने की व्यवस्था को नक्शे के माध्यम से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें:
भागलपुर डीएम ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण
भागलपुर में आज रात 10 बजे से डेढ़ बजे तक बंद रहेगी बिजली, जानें फीडर के बारे में
भागलपुर सिटी में स्वच्छता जागरूकता अभियान को रैंकिंग में भुनाने की कोशिश
गुड न्यूज, भागलपुर में कचहरी चौक से बाइपास जाने के लिए मिलेगा फ्लाइओवर ब्रिज
वीवीआईपी एवं मीडिया के लिए एक प्रवेश द्वार तथा किसानों एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए कई प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. इस बात की भी जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम लोगों के लिए उपलब्ध स्थल से अवगत कराया गया. बताया गया कि लगभग 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही लाखों लोगों के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पर्याप्त स्थल उपलब्ध है.
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड, सेफ हाउस और उन्हें मुख्य मंच पर लाने की व्यवस्था से अवगत कराया गया.
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, आयुक्त के सचिव अनिल कुमार राय एवं अन्य थे.