क्राइम

Hathras भगदड़ : 06 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आयोजक पर 1 लाख का इनाम

Published by
By HelloCities24
Share

Hathras भगदड़: हाथरस भगदड़ की घटना में पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने घटना को लेकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अब 'भोले बाबा' का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी में है.

Hathras Stampede Case : फाइल फोटो

Hathras Stampede Case: हाथरस भगदड़ के बाद पुलिस का शिकंजा बाबा पर कसने लगा है.यानी, ‘भोले बाबा’ की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा है कि पुलिस ‘भोले बाबा’ के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ले रही है. आईजी माथुर ने बताया कि उनके नाम पर कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी. आईजी शलभ माथुर ने यह भी कहा कि घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अबतक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hathras Stampede Case : भगदड़ कांड पर पुलिस ने छह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा है कि गिरफ्तार लोगों में चार पुरुषों और दो महिलाओं शामिल है. सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं और ‘सेवादार’ के रूप में काम करते हैं. वहीं नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़ के बाद बाबा फरार हैं. बाबा की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

121 लोगों की हुई मौत
अलीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित फुलरई गांव में आयोजित हरिनारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और 31 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पुलिस ने घटना के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मामले के प्रमुख आरोपी मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उसके खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वारंट भी जारी किया जाएगा.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज