राष्ट्रीय

Haryana Election: हरियाणा में 90 सीटों पर मतदान शुरू, मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में डाला वोट

Published by
By HelloCities24
Share

Haryana Election: हरियाणा मेंवोटिंग शुरू हो गयी है. यहां एक ही चरण में आज 5 अक्टूबर शनिवार को 90 सीटों पर वोटिंग हो रही है. राज्य के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाल दिया है. पूर्व सीएम ने कहा, हमें पूरा विश्वास है, एक बार फिर बीजेपी जीत हासिल करेगी. लगातार तीसरी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी.

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी करनाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. उन्होंने कहा, कांग्रेस के घर में निराशा है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

101 महिलाएं और 464 निर्दलीय भी लड़ रहे चुनाव

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 8,821 मतदाता 100 साल से अधिक के हैं. कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं हैं. इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय लड़ रहे हैं. कुल 20,632 मतदान केंद्र पर वोटिंग हो रही है.

साख दांव पर

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन और जननायक जनता पार्टी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन की साख दांव पर है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज