Ranjit Singh Chautala Resigns: बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की है. लिस्ट आते ही नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी हैं. हंगामा शुरू हो गया है. बताया जाता है कि रानियां से टिकट कटने के बाद कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Haryana Election 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही हंगामा शुरू हो गया है. टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है. बताया जाता है कि रानियां से टिकट कटने के बाद कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरूवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि है कि चाहे जो हो, वह हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि रोड शो के माध्यम से मैं शक्ति प्रदर्शन करूंगा. भले ही किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़े या निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरूं, लेकिन चुनाव जरूर लड़ूंगा. बता दें कि भाजपा ने रानियां से शीशपाल कंबोज को चुनावी मैदान में उतारा है. रानियां से टिकट कटने की वजह से नाराज हैं.
बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में आठ महिला उम्मीदवारों पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं, 03 मंत्री समेत 09 सिटिंग विधायकों के टिकट कट गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं.