पॉलिटिक्स

Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली सूची, 5 अक्टूबर को वोटिंग

Published by
By HelloCities24
Share

Haryana Election 2024:  कांग्रेस ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

Vinesh Phogat Joins Congress.

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वह 31 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के 71 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं. हालांकि आज पार्टी ने 31 प्रत्याशियों के साथ पहली सूची जारी की है. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना से और भूपिंदर सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

कांग्रेस में शामिल हुए पूनिया और विनेश

पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दोनों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेसलर विनेश फोगाट को जोलाना से टिकट दिया है.

वोटिंग 5 अक्टूबर को

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान होगा. यह मतदान 5 अक्टूबर को होगा. वोटिंग एक ही चरण में संपन्न होगी. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है. इससे पहले साल 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव हुआ था.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज