पॉलिटिक्स

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बढ़ेगी बीजेपी की मुश्किलें? 24 घंटे अंदर जानें कितने नेताओं ने दिया इस्तीफा

Published by
By HelloCities24
Share


Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के बाद भूचाल आ गया है. बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गयी. लिस्ट जारी होने के 24 घंटे के भीतर नेताओं के इस्तीफों की झड़ी लग गयी है.

Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. लिस्ट जारी होने के बाद भूचाल आ गया और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गयी है. लिस्ट जारी होने के 24 घंटे के भीतर कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है. पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है. 4 सितंबर 2024 बुधवार को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

जानें यहां, किन नेताओं ने इस्तीफा दिया

  • रणजीत चौटाला ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
  • लक्ष्मण नापा: बीजेपी के रतिया से विधायक हैं. टिकट कटने पर पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में शामिल हुए.
  • करणदेव कंबोज: बीजेपी के हरियाणा ओबीसी सेल के अध्यक्ष थे. इंद्री विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे.  टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया.
  • बीजेपी किसान मोर्चा राज्य अध्यक्ष सुखविंदर सिंह मांडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
  • हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है.
  • बीजेपी नेता शमशेर गिल ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.
  • विकास उर्फ बल्ले: दादरी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष से इस्तीफा दिया.
  • हिसार से बीजेपी नेता दर्शनगिरी महाराज ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.
  • रेवाड़ी से युवा नेता प्रशांत सनी यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ कर 22000 वोट हासिल किए थे.
  • बीजेपी की प्रदेश महिला सचिव इंदु वलेचा ने दिया इस्तीफा
  • इंदु वलेचा के पति संजीव वलेचा ने सोनीपत जिला उपाध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा
  • बीजेपी व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने भी इस्तीफा दिया, गुरुग्राम से निर्दलीय लड़ेंगे.

जानिए क्या बोले सीएम सैनी?

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नेताओं के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कमल का फूल एक ही जगह रह सकता है. एक फूल है और उसे लेने वालों की संख्या ज्यादा है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज