38.1 C
Delhi
Sunday, May 11, 2025
More
    Homeपॉलिटिक्सHaryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों...

    Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 03 मंत्री और 09 सिटिंग MLAs के कटे टिकट

    BJP Candidate List: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आठ महिला उम्मीदवारों पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं,  03 मंत्री समेत 09 सिटिंग विधायकों के टिकट कट गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं.

    Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 03 मंत्री और 09 सिटिंग MLAs के कटे टिकट
    Haryana Assembly elections : (Source Image: News24 Hindi)

    Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67  कैंडिडेट्स की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई है. वहीं, 03 मंत्री सहित 09 सीटिंग MLAs के टिकट कट गए हैं. इसमें अनिल विज को अंबाला सीट से टिकट दिया गया है. जबकि अरविंद शर्मा गुहाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं ज्ञान चंद गुप्ता को पार्टी ने पंचकुला से टिकट दिया है. कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से चुनाव लड़ रहे हैं. सुनीता दुग्गल रतिया से मैदान में हैं. भव्या बिश्नोई आदमपुर से चुनावी मैदान में हैं. जबकि तेजपाल तंवर सोहना से उम्मीदवार बनाए गए हैं. सोहना से संजय सिंह, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि और रनियां विधानसभा से रणजीत चौटाला को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.

    05 अक्टूबर को वोटिंग

    हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है. विधानसभा की 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान निर्धारित है. वोटिंग एक ही चरण में संपन्न होगी. इससे पहले साल 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव हुआ था. चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर राज्य में गठबंधन की सरकार बनाई थी. हालांकि लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे में खींचतान के बाद दोनों दल अलग हो गये थे.

    09 सिटिंग MLAs के कटे टिकट

    बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में मौजूदा 9 विधायकों का टिकट काट दिया है. पलवल से दीपक मंगला का टिकट कटा है. उनकी जगह पार्टी ने गौरव गौतम को उम्मीदवार बनाया है. फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता की जगह पार्टी ने विपुण गोयल को प्रत्याशी बनाया है. गुरुग्राम से सुधीर सिंगला की बयाए पार्टी ने मुकेश शर्मा को टिकट दिया है. वहीं, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला की जगह शीशपाल कंबोज मैदान में हैं. अटेली से सीताराम यादव की जगह आरती सिंह राव को टिकट मिला है. पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह की बदले सरदार कमलजीत सिंह अजराना को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह के बदले तेजपाल तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है. रतिया से लक्ष्मण नापा की जगह सुनीता दुग्गल को टिकट दिया गया है. बवानीखेड़ा से विशंभर वाल्मीकि की जगह कपूर वाल्मीकि को टिकट मिला है.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    scattered clouds
    40 ° C
    40 °
    40 °
    25 %
    3.1kmh
    40 %
    Sun
    40 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    44 °
    Thu
    43 °

    अन्य खबरें