Happy Karwa Chauth 2025 Hindi Wishes, Quotes For Wife and Husband: महिलाओं का सबसे पवित्र और प्रतीक्षित व्रत करवा चौथ आज शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. यह पावन पर्व हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को आता है. इस शुभ अवसर पर अपने जीवनसाथी, परिवार और मित्रों को भेजें करवा चौथ की हार्दिक बधाइयां और प्रेम-स्नेह से भरे इस त्योहार की खुशियां साझा करें.
🌙 Happy Karwa Chauth 2025: मेहंदी की लाली, प्यार की गहराई
हाथों की मेहंदी में घुला तुम्हारा नाम,
सिंदूर में बसता मेरा अरमान,
मंगलसूत्र की हर झंकार में छिपा है प्यार,
करवा चौथ पर यही दुआ — सदा बना रहे हमारा संसार.
Happy Karwa Chauth 2025!
🌕 Happy Karwa Chauth 2025: चांद और प्यार का संगम
जब तक न दिखे चेहरे पर चांद सी मुस्कान,
करवा चौथ लगता अधूरा हर अरमान.
तेरी झलक से जगमगाए मेरी रात,
तेरे प्रेम से सजे मेरा हर दिन और साथ.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!
💞 Happy Karwa Chauth 2025: सच्चे प्रेम का प्रतीक व्रत
दिल फिर से तेरे स्नेह को पुकारे,
आंखें तेरा दीदार ही निहारे.
तेरे प्यार की रोशनी में चमके मेरा जहां,
ऐसा मधुर बंधन रहे हर जनम मेहरबान.
करवा चौथ मुबारक 2025!
🌸 Happy Karwa Chauth 2025: आस्था और अपनापन
मन को सजाओ प्रेम की खुशबू से,
भूल जाओ हर गम को मुस्कराहटों से.
बस एक अरमान — यूं ही साथ निभाना,
सात जन्मों तक यही बंधन निभाना.
Happy Karwa Chauth 2025!
💐 Happy Karwa Chauth 2025: व्रत का पावन संदेश
इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर रंगों का चयन; राशि अनुसार क्या पहनें और क्या न पहनें
आया करवा चौथ, प्रेम का पर्व महान,
पिया के चरणों में समर्पित हर अरमान.
मिले सौभाग्य, दीर्घायु और सम्मान,
खुशियों की सौगात लाए ये शुभदान.
करवा चौथ की मंगलकामनाएं 2025!
✨ Happy Karwa Chauth 2025: खुशियों की सौगात
करवा चौथ का उत्सव लाए नई उमंग,
प्रेम की डोर रहे सदा संग-संग.
हर दिन सजे मुस्कानों से तुम्हारा संसार,
सदा बरसे आशीष और प्यार अपार.
Happy Karwa Chauth 2025!
इसे भी पढ़ें-
मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन