धर्म

Happy Ahoi Ashtami 2024 Hindi Wishes & Quotes Live: अहोई का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाए खुशियां अपार...अहोई अष्टमी की यहां से भेजें शुभकामनाएं!

Published by
By HelloCities24
Share

Happy Ahoi Ashtami 2024 Hindi Wishes, Quotes, Status & Messages: सनातन धर्म में अहोई अष्टमी का खास महत्व होता है. इस साल यह पर्व 24 अक्टूबर 2024 को शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. यह निर्जला व्रत महिलाओं अपने बच्चों की सलामती और लंबी उम्र के लिए रखती है. अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर अपनों को इन खास संदेशों के जरिए भेजें शुभकामनाएं!

Happy Ahoi Ashtami 2024 Hindi Wishes, Quotes, Status & Messages: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन हर साल अहोई अष्टमी मनाई जाती है. यह निर्जला व्रत महिलाएं अपने संतान की खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. इस साल यह पर्व 24 अक्टूबर 2024 को शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. इस खास अवसर पर अपनों को इन चुनिंदा मैसेज के जरिए आप शुभकामना संदेश दे सकते हैं.

The liveblog has ended.
No liveblog updates yet.
    Published by
    By HelloCities24

    लेटेस्ट न्यूज