Haj Yatra 2025: झारखंड से इस साल (2025) 1307 हज यात्री हज पर जा रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार एक भी बच्चा हज यात्रा में शामिल नहीं है. रांची से सर्वाधिक 217 हज यात्री (118 पुरुष और 99 महिलाएं) रवाना होंगे. कुल यात्रियों में 1299 पुरुष और 724 महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक झारखंड से हर साल हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है.
हज यात्रियों की संख्या कमी
झारखंड से हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 5 सालों की बात करें तो वर्ष 2020 और 21 में कोरोना के कारण हज यात्रा रद्द रही. वहीं इस साल कुल 1307 हज यात्री हज पर जा रहें हैं. हज यात्रियों की संख्या में आ रही गिरावट का एक मुख्य कारण राजधानी रांची से इंबारकेशन प्वाइंट को हटाना जाना है.
- 2020 और 2021: कोरोना महामारी के कारण यात्रा रद्द.
- 2022: 1432 हज यात्री.
- 2023: 2863 हज यात्री (यह संख्या संभवतः सामान्य वर्षों से अधिक थी, क्योंकि 2022 में कम लोग जा पाए थे).
- 2024: 1747 हज यात्री.
- 2025: 1307 हज यात्री.
इस गिरावट का एक बड़ा कारण रांची से इंबारकेशन प्वाइंट (प्रस्थान बिंदु) का हटाया जाना माना जा रहा है.
ऑनलाइन रिपोर्टिंग से मिलेगी सहूलियत
हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिससे उनका समय बच सकता है. जो यात्री ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर लेते हैं, उन्हें अपने गंतव्य इंबारकेशन प्वाइंट पर दो दिन पहले जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
कैसे करें ऑनलाइन रिपोर्टिंग
- हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर खुद ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं.
- हज हाउस कार्यालय में जाकर भी रिपोर्टिंग कराई जा सकती है. इसके लिए जेआरएफ नंबर साथ ले जाना होगा.
जिन यात्रियों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग हो जाएगी, वे एक दिन पहले हज हाउस पहुंचकर अपना पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद उनका सामान वहीं जमा कर लिया जाएगा और उन्हें सीधे एयरपोर्ट ले जाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर चौंकाने देने वाला खुलासा; पहलगाम हमले से पहले गई थी पाकिस्तान
- पिकअप ड्राइवर की बेटी ज्योति रानी बनी SDM; YouTube से पढ़कर लिखी सफलता की नई कहानी
- अमित शाह की हुंकार; “न्यूक्लियर बम से नहीं डरते!” पाकिस्तान में 100 KM अंदर घुसकर तबाह किए आतंकी ठिकाने