27.1 C
Delhi
Monday, March 10, 2025
Homeराष्ट्रीयGyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार बने चीफ इलेक्शन कमिश्नर, 2029 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

Gyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार बने चीफ इलेक्शन कमिश्नर, 2029 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

New Chief Election Commissioner: ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया गया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ली गयी है.

Gyanesh Kumar: देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार को नियुक्त किया गया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ली गयी है. इस संबंध में कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. नये मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण चुनाव होंगे, जैसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव. राजीव कुमार 18 फरवरी यानी, मंगलवार को रिटायर कर रहे हैं.

इधर, ज्ञानेश कुमार, जो 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे हैं. वह मौजूदा सीईसी राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभालेंगे.

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में हुआ फैसला

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) शाम को बैठक की. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए सेलेक्शन कमेटी ने इस पद के लिए ज्ञानेश कुमार के नाम को अंतिम रूप दिया. बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राजीव कुमार की उपलब्धियां

राजीव कुमार ने 15 मई 2022 को देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण चुनावों की देखरेख की. इनमें 2022 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ 11 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं.

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

केरल कैडर के 1988 बैच के ज्ञानेश कुमार आईएएस अधिकारी हैं. ज्ञानेश कुमार तीन सदस्यीय पैनल के दो आयुक्तों में से सीनियर हैं. इसका नेतृत्व राजीव कुमार ने किया था. पैनल के दूसरे आयुक्त उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सुखबीर सिंह संधू हैं. ज्ञानेश कुमार 1988 केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह संसदीय कार्य मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं. गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

जानें, कहां से की है पढ़ाई

ज्ञानेश कुमार ने केरल में विभिन्न पदों पर भी काम किया है. इनमें एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर और केरल राज्य सहकारी बैंक के एमडी के पद शामिल हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है. आईसीएफएआई से बिजनेस फाइनेंस और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. जम्मू-कश्मीर मामलों को संभालने में ज्ञानेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जब 2019 में अनुच्छेद 370 को अप्रभावी घोषित किया गया था, तब वह गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर डेस्क के प्रभारी थे. (इनपुट आईएएनएस से)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -
संबंधित खबरें
- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
57 %
0kmh
19 %
Mon
25 °
Tue
36 °
Wed
39 °
Thu
40 °
Fri
41 °

अन्य खबरें