'ग्राउंड जीरो' रिलीज डेट
Ground Zero: इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब दर्शकों को ‘सिकंदर’ के साथ थिएटर में इस फिल्म की पहली झलक देखने को मिलेगी. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
Ground Zero Release Date: ‘ग्राउंड जीरो’ के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म का टीजर दिखाने के लिए भारत के मल्टीप्लेक्स के साथ डील की है. जिसके मुताबिक अब ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर ‘सिकंदर’ के साथ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. वहीं, इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान के लिए ईद 2025 भी खास होने जा रहा है.
सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हो रही है. लेकिन, सलमान के साथ इस बार ईद पर इमरान हाशमी के चाहने वालों को भी बड़ी ईदी मिलने वाली है.
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा है- ‘सिकंदर’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अगली बड़ी फिल्म है, जिसे सलमान खान की मौजूदगी की वजह से काफी बड़ी संख्या में दर्शक देखेंगे. एक्सेल की टीम ‘ग्राउंड जीरो’ के टीजर को दर्शकों के एक बड़े ग्रुप तक पहुंचाकर इस मौके का फायदा उठाना चाहती है. डिजिटल लॉन्च अगले वीक के मिड में होगा, जबकि टीजर संडे को ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर आएगा.’
सोर्स ने ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी है जिसके मुताबिक इमरान हाशमी की फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें इमरान हाशमी बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट का रोल अदा करने वाले हैं. ये फिल्म एक्शन, इमोशन और देशभक्ति के भरपूर होगी.
इमरान हाशमी का वर्कफ्रंट (Emraan Hashmi Workfront)
वर्कफ्रंट पर इमरान हाशमी आखिरी बार सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. इसके अलावा वे वेब सीरीज ‘शो टाइम’ में दिखे थे. ‘ग्राउंड जीरो’ के अलावा एक्टर के पास पाइपलाइन में वामिका गब्बी के साथ ‘जी2’ और मुकेश भट्ट की फिल्म ‘आवारापन’ है.