Gopal Khemka Murder Case: पटना के बहुचर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया है. उमेश पटना सिटी का निवासी है और उस पर पहले से हत्या के तीन गंभीर मामले दर्ज हैं. वह एक पेशेवर अपराधी है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद किए हैं. इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करेगी.
अपार्टमेंट के सामने मारी गई थी गोली
यह वारदात 4 जुलाई की रात की है. कारोबारी गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे और अपनी गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे. जैसे ही वह अपने कटारुका निवास अपार्टमेंट के गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे हमलावर ने उनके सिर में गोली मार दी. हमलावर तुरंत बाइक से फरार हो गया. यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई थी. परिजन तुरंत उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कुख्यात अपराधी है उमेश, बना सकता है बड़ी कड़ी
गिरफ्तार शूटर उमेश उर्फ विजय एक शातिर और पेशेवर अपराधी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर पहले से तीन हत्या के मामले दर्ज हैं. पुलिस को शक है कि वह सिर्फ शूटर नहीं, बल्कि पूरी साजिश का अहम हिस्सा और योजनाकार भी हो सकता है. उसकी गिरफ्तारी से इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों, खासकर मास्टरमाइंड और सुपारी देने वालों तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
व्यावसायिक रंजिश की भी जांच
पुलिस अब उमेश से पूछताछ कर हत्या की वजह और पूरी साजिश की परतें खोलने में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक, हत्या के पीछे किसी व्यावसायिक विवाद या पुरानी निजी दुश्मनी की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां
बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड