38.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबिहारBIHAR के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए अच्छी खबर, ट्रैक कर सकेंगे अब...

    BIHAR के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए अच्छी खबर, ट्रैक कर सकेंगे अब अपना अटेंडेंस ऑनलाइन

    Mark My Attendance App: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक के छात्र अब मोबाइल ऐप के जरिए अपनी उपस्थिति की स्थिति की जांच कर सकेंगे. विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में राज्य भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक के प्राचार्यों को पत्र भेजा है.

    BIHAR के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए अच्छी खबर, ट्रैक कर सकेंगे अब अपना अटेंडेंस ऑनलाइन
    इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र (फाइल फोटो)

    Bihar News : बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के छात्र अब अपनी उपस्थिति की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे. पहली बार छात्रों और एचओडी के लिए ऐप के ज़रिए उपस्थिति की स्थिति देखने का प्रावधान किया गया है. अगर उनकी उपस्थिति कम होगी तो ऐप उन्हें अलर्ट कर देगा इस तकनीक पर काम चल रहा है। एमआईटी के एक प्रोफेसर ने यह ऐप बनाया है.

    लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा छात्रों को

    मार्क माई अटेंडेंस नाम के इस ऐप को एक्सेस करने के लिए सभी छात्रों को एक लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. इसकी मदद से लॉग इन करने के बाद वे पूरे सत्र में कक्षाओं में अपनी उपस्थिति का प्रतिशत देख पाएंगे. छात्र चाहें तो किसी महीने या किसी खास तारीख का स्टेटस भी देख सकते हैं.

    यह सुविधा अब तक सिर्फ प्राचार्यों के पास था

    एमआईटी के सीएसई विभाग के सहायक प्रोफेसर आशीष कुमार ने इस एप को विकसित किया है. अब तक इस एप पर उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा सिर्फ प्राचार्य को दी गई थी, लेकिन अब संबंधित विभागाध्यक्ष और छात्र भी एप के जरिए अपनी उपस्थिति की स्थिति देख सकेंगे.

    कम अटेंडेंस होने पर अलर्ट मिलेगा

    ऐप को विकसित करने वाले प्रो. आशीष के अनुसार इस ऐप पर उपस्थिति कम होने पर अलर्ट भी भेजा जाएगा. इस दिशा में काम चल रहा है. फिलहाल ऐप की मदद से छात्र, एचओडी और प्रिंसिपल छात्रों की उपस्थिति की स्थिति देख सकेंगे.

    एप पर स्टूडेंट प्रोफाइल भी दिखेगा

    इस ऐप में लॉग इन करने के बाद छात्र अपनी पूरी स्टूडेंट प्रोफाइल देख सकेंगे. इसमें छात्र का नाम, संस्थान का नाम, ब्रांच, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सेशन, नामांकन का प्रकार, सेमेस्टर विवरण, संपर्क विवरण, हॉस्टल आवंटन और उनकी फोटो शामिल होगी.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    36 ° C
    36 °
    36 °
    59 %
    2.6kmh
    40 %
    Sun
    42 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें