20.1 C
Delhi
Friday, October 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Good News: बिहार सरकार ने कर्मचारियों को त्योहार से पहले दिया तोहफा, 25 अक्तूबर से मिलेगी सैलरी

Bihar News : बिहार के सरकारी कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. इस बार दिवाली और छठ से पहले सैलरी मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आगामी दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए एडवांस सैलरी देने का निर्देश जारी किया है.

Bihar News बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्मचारियों को त्योहार का तोहफा दिया है. सूबे के दस लाख से अधिक कर्मचारियों इस बार दिवाली व छठ से पहले ही सैलरी मिलेगी. राज्य सरकार ने त्योहार को देखते हुए निर्णय लिया है और एडवांस वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया है. कर्मचारियों को अक्तूबर माह का वेतन दीपावली से पहले मिलेगा.

25 अक्तूबर से वेतन वितरण करने का आदेश जारी

प्रधान सचिव ने कर्मचारियों को 25 अक्तूबर से वेतन वितरण करने के लिए राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधानमंडल के सचिव, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव,सभी विभागाध्यक्ष,सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

इसके साथ ही, जिन सरकारी कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति अथवा सेवांत इसी माह में हो रहा है (अराजपत्रित एवं राजपत्रित), उनके लिए भी अक्टूबर माह के अंतिम कार्य दिवस तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. यह निर्णय बिहार कोषागार संहिता, 2011 के नियम 141 के तहत लिया गया है. 

इस नियम के तहत बिहार सरकार ने लिया फैसला

जानकारी के अनुसार यह निर्णय बिहार कोषागार संहिता, 2011 के नियम 141 के तहत लिया गया है. सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें, ताकि कर्मचारियों को समय पर उनके वेतन का लाभ मिल सके. सरकार के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का यह कदम राज्य के कर्मचारियों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और पर्वों के प्रति सम्मान को दिखाता है, ताकि सभी कर्मचारी अपने परिवारों के साथ खुशहाली से त्योहार मना सकें. 

करीब 10 लाख कर्मियों को होगा फायदा

बता दें कि 31 अक्टूबर को दिवाली है. वहीं पांच नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ शुरू हो जाएगा. खरना छह तारीख को तो वहीं शाम का अर्घ्य सात नवंबर और सुबह का अर्घ्य आठ तारीख को है. ऐसे में दिवाली-छठ से पहले सरकारी कर्मियों के लिए यह गुड न्यूज़ है. बताया जा रहा है कि एडवांस सैलरी से करीब 10 लाख कर्मियों को फायदा होगा. 

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
23 ° C
23 °
23 °
94 %
1.5kmh
0 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
33 °
Tue
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें