नौकरी न्यूज

​बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानें कौन और किस तरह कर सकते हैं नौकरी के लिए आवेदन

Published by
By HelloCities24
Share

बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग की ओर से कई पद पर भर्ती निकाली गयी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है. सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने साल 2024 के लिए विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती अभियान कुल 199 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 05 दिसंबर, 2024 तक सीडैक की आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

प्रोजेक्ट इंजीनियर के 112 पद, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के 72 पद और प्रोजेक्ट मैनेजर के 15 पद भरे जाएंगे.

उम्मीदवारों को बीई/बीटेक, एमई/एमटेक, पीजी (आईटी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/विज्ञान), पीएचडी (प्रासंगिक विषयों में) होनी जरूरी है.

प्रोजेक्ट इंजीनियर और सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित की गई है.

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार देना होगा. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान से जुड़ी डिटेल्स आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं.

फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए उसकी प्रिंट कॉपी रख लें. सबसे पहले cdac.in पर जाएं. "Recruitment" सेक्शन में जाकर अपनी योग्यता अनुसार पद चुनें. आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज