31.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Gmail का धांसू फीचर! एक क्लिक में खत्म होगा लाखों जंक ईमेल का झंझट

Technology News: अब आपकी इस टेंशन को जड़ से खत्म करने के लिए Gmail एक ऐसा ज़बरदस्त फीचर लेकर आया है, जिससे आप पलक झपकते ही लाखों अनचाहे ईमेल को डिलीट कर सकेंगे.

- Advertisement -

Technology News: आपके Gmail इनबॉक्स में भी हर सुबह अनगिनत फालतू ईमेल की बाढ़ आती होगी? कभी ‘भारी डिस्काउंट’ का लालच तो कभी ‘आपके लिए खास ऑफर’ का मायाजाल. इन बेकार के मेल्स के अंबार में अक्सर ज़रूरी मेल्स कहीं गुम हो जाती हैं, जिससे कई बार ज़रूरी जानकारी भी मिस हो जाती है लेकिन, अब आपकी इस टेंशन को जड़ से खत्म करने के लिए Gmail एक ऐसा ज़बरदस्त फीचर लेकर आया है, जिससे आप पलक झपकते ही लाखों अनचाहे ईमेल को डिलीट कर सकेंगे.

Gmail का नया ‘Manage Subscriptions’ ऑप्शन

Gmail अब अपने यूजर्स को एक नया और कमाल का ऑप्शन दे रहा है – ‘Manage Subscriptions’. यह फीचर आपके इनबॉक्स को एकदम साफ-सुथरा और सिर्फ काम की मेल्स से भरा रखने में आपकी मदद करेगा. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसकी मदद से आप उन सभी ईमेल सब्सक्रिप्शन्स को एक ही जगह पर आसानी से देख पाएंगे, जिन्हें आपने कभी किसी वेबसाइट या ऐप पर क्लिक करके गलती से या ज़रूरत के चलते एक्टिव कर दिया था.

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अब आपको हर एक फालतू मेल को खोलकर उसमें ‘Unsubscribe’ का बटन ढूंढने और फिर ढेर सारे सवालों के जवाब देने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. बस इस एक बटन पर क्लिक कीजिए और आपके सारे सब्सक्रिप्शन्स आपकी आंखों के सामने होंगे. जिन मेल्स को आप रखना चाहते हैं, उन्हें रहने दीजिए और बाकी के अनचाहे सब्सक्रिप्शन्स को एक क्लिक में अनसब्सक्राइब करके हमेशा के लिए अलविदा कह दीजिए.

हर वेबसाइट मांगती है Gmail, फिर शुरू होती है जंक मेल की बरसात:

आजकल लगभग हर वेबसाइट और हर ऐप साइन-अप करते वक्त हमसे हमारा Gmail एड्रेस मांग ही लेता है. वहीं, हम यूजर्स भी अक्सर OTP पाने या अपने ऑनलाइन ऑर्डर को ट्रैक करने की सहूलियत के लिए बिना सोचे-समझे अपना ईमेल दे देते हैं. लेकिन इसके बाद शुरू होती है जंक मेल्स की ऐसी बरसात, जिससे हर सुबह इनबॉक्स 20-25 फालतू मेल्स से भरा नज़र आता है और ज़रूरी मेल्स ढूंढना मुश्किल हो जाता है.

Gmail ने आखिरकार यूजर्स की इस बड़ी समस्या को समझा और इसी का नतीजा है यह नया ‘Manage Subscriptions’ फीचर. Google की टीम ने पूरे एक साल तक इस पर काम किया है और अब इसे धीरे-धीरे सभी Gmail यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है.

कहां मिलेगा यह कमाल का फीचर?

यह उपयोगी फीचर आपको ‘Manage Subscriptions’ नाम के बटन के रूप में Gmail ऐप और वेब, दोनों पर मिलेगा. इनबॉक्स के बाईं ओर, जहां आपको Promotions, Social, Spam जैसे दूसरे ऑप्शन्स दिखाई देते हैं, वहीं अब आपको इसका भी ऑप्शन नज़र आएगा.

अब फैसला आपके हाथ में है कि कौन सी मेल आपके लिए वाकई ज़रूरी है और कौन सी सिर्फ आपके इनबॉक्स में जगह घेरे हुए है. जो काम की है, उसे रखिए और बाकी की फालतू मेल्स को एक झटके में हमेशा के लिए हटा दीजिए. इस नए फीचर के आने के बाद आपको अपने Gmail इनबॉक्स की सफाई के लिए किसी तरह की भारी मेहनत करने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी. बस एक क्लिक कीजिए और आपका काम हो जाएगा.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
94 %
0kmh
75 %
Mon
27 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें