Gmail Tricks: किसी भी ऑफिशियल काम के लिए जीमेल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा है. जीमेल (Gmail) पर ढेर सारे मेल में से कुछ ही ऐसे मेल होते हैं जो काम के होते हैं. वहीं, जीमेल पर मेल के इस अंबार में से बेकार वाले मेल कैसे डिलीट किए जाएं ये हर जीमेल यूजर की एक बड़ी और कॉमन परेशानी है. हर मेल को एक-एक कर चेक कर डिलीट करना ज्यादा समय लगने वाला और इरिटेटिंग काम हो जाता है.
Gamail Tricks: बेकार मेल से आपका भी जीमेल फुल हो गया है और जरूरी मेल्स के लिए स्पेस नहीं बचा है, तो यह टेक टिप्स राहत भरी होगी. अब आप बल्क में उन ही मेल को डिलीट कर सकते हैं जो आपके लिए काम के नहीं हैं. हर जीमेल यूजर की एक बड़ी और कॉमन परेशानी ट्रिक्स से दूर होगी. दरअसल, जीमेल अकाउंट में 15 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 15 जीबी से ज्यादा क्लाउड स्टोरेज के लिए यूजर्स को पैसे देने होते हैं. जीमेल अकाउंट के स्टोरेज को अब क्लीन कर पाएंगे. जीमेल के स्टोरेज को खाली करने के लिए दो तरीकों हैं.
पहला तरीका :
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर जीमेल को ओपन करें.
- फिर इसके बाद उस उस ईमेल को खोले जिसे आप नहीं देखना चाहते हैं.
- मैसेज के नीचे अनसब्सक्राईब का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
- और इसके बाद आपको संबंधित कंपनी से ईमेल आना बंद हो जाएगा.
दूसरा तरीका :
- जीमेल को ओपन करके इनबॉक्स में चले जाएं.
- उसके बाद किसी भी एक ईमेल के आइकान पर टैप करें ताकि वो सेलेक्ट हो जाए.
- ऐसा करने पर ऊपर सेलेक्ट ऑल का एक चेकबॉक्स दिखाई देगा.
- बस उस चेकबॉक्स पर क्लिक करके एक साथ कई ईमेल्स को डिलीट कर सकते हैं.
- इनबॉक्स के अलावा इसी तरह से आप जंक, सोशल और प्रोमोशनल ईमेल्स को भी आसानी से डिलीट कर सकेंगा.
Email में बड़ी से बड़ी गलती ठीक होगा, जानें यूज करने का तरीका
जीमेल गूगल की एक सर्विस है, जो यूजर को ईमेल भेजने की सुविधा प्रदान करती है. जीमेल का ऐप स्मार्टफोन में पहले से ही इंस्टॉल होता है. इसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते हैं, ईमेल के साथ कोई डॉक्यूमेंट या फाइल भी अटैच कर सकते हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए जीमेल में एक खास फीचर मिलता है, जिसका नाम Undo Send फीचर है. यह एक बहुत ही काम का फीचर है. आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है. Gmail का Undo Send फीचर आपको एक गलत या अधूरा ईमेल भेजने के बाद उसे कैंसिल करने की क्षमता प्रदान करता है. यह फीचर आपके द्वारा ईमेल भेजने के तुरंत बाद कुछ समय के लिए एक्टिव होता है. इस अवधि के दौरान आप "Undo" बटन पर क्लिक करके भेजे गए ईमेल को वापस ले सकते हैं.