29.4 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

Get ready once again…’मेकर्स ने कर दिया ऐलान, रिलीज होगा प्रभास की 600 करोड़ी ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर

HelloCities24 दीपिका पादुकोण इन दिनों सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसमें एक्ट्रेस बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी, जिसकी झलक सामने आई है. मेकर्स ने ‘कल्कि 2898 एडी’ का न्यू पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. पोस्टर को देखने के बाद दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह खुद को रोक नहीं पाए और कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.

दीपिका पादुकोण ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कल्कि 2898 एडी’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं. मूवी के न्यू पोस्टर के साथ ही दीपिका पादुकोण ने बताया कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर कल यानी 10 जून को रिलीज होगा. इस पोस्टर पर रणवीर सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘बूम.’ इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी बनाई है और पत्नी दीपिका पादुकोण के लुक को स्टनर बताया है.

इस दिन रिलीज होगी ‘कल्कि 2898 एडी’
प्रभास और दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2989 एडी’ एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसका डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है. यह माइथोलॉजी से प्रेरित एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मानव जाति के भविष्य को बयां किया गया है. ‘कल्कि 2989 एडी’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो 27 जून को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी.

कमल हासन-अमिताभ बच्चन हैं फिल्म का हिस्सा
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन भी ‘कल्कि 2989 एडी’ का हिस्सा हैं. उनके किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि वह मूवी में खलनायक के रोल में नजर आएंगे. वहीं, अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे. ‘कल्कि 2989 एडी’ को भारी भरकम बजट में तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की मेकिंग पर लगभग 650 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.

मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण
बता दें कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. कई मौके पर वह बेबी बंप के साथ नजर आई हैं. वह आने वाले कुछ समय में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणवीर सिंह के साथ शादी रचाई थी.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.5 ° C
33.5 °
33.5 °
54 %
3.6kmh
100 %
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
39 °
Tue
41 °
Wed
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close