सरकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार
Gaya News: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार गया शहर पहुंचे और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार के मां मंगला गौरी स्थित आवास पर स्थापित घरेलू सौर संयंत्र का उद्घाटन किया. यह संयंत्र केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाया गया है, जिसमें 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. डॉ कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा आज के समय की आवश्यकता है. इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिलता है, बल्कि आम नागरिक को बिजली के खर्च में भी भारी राहत मिलती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूर्य घर योजना देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. मौके पर अमित लोहानी, दीपक शर्मा, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सहायक अभियंता अनंत कुमार, कनीय अभियंता विवेक कुमार समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय धीरू, मनीष सोनू, वरिष्ठ नेता ऋषि लोहानी, गाजों बाबा, राजेश कुमार छोटू, मुन्ना पांडे, इंदू प्रजापति और सोनी कुमारी व अन्य थे.