आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
क्राइम

Gaya News: गया में युवक की गला रेतकर हत्या, मातम में बदला शादी का माहौल

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Gaya News: बिहार के गया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. शादी अटेंड करने आए युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव उसके गांव के ही एक खेत में मिला. घटना गया के सिंहपुर-फारम की है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. डुमरिया थानाघ्यक्ष दिनेश कुमार और इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की पहचान सोनू कुमार ठाकुर के रुप में हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति के गले और शरीर पर घारदार हथियार से कई बार हमला किया गया था, जिसके कारण शरीर पर चोट के करीब 12 से भी अधिक निशान थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक ही नाम दो लोगों के रहने से कंफ्यूजन में हत्या की आशंका

एसडीपीओ अमित कुमार के अनुसार सभी एंगल से जांच ही है, लेकिन हत्या का अभी कोई वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. लेकिन एक बड़ा एंगल इस मामले में यह सामने आया है कि इस गांव में सोनू नाम के दो युवक हैं और दूसरे सोनू को पास के ही गांव के एक लड़की से अफेयर था.

घटना से एक दिन पहले ही वह अपनी प्रेमिका को घर पर लेकर आया था, जिसके बाद भारी बवाल हुआ था. ऐसे में अगले ही दिन सोनू कुमार ठाकुर की हत्या होने से यह कयास लगाया जा रहा है कि उसी दूसरे सोनू के प्रेम-प्रसंग के मामले में नाम को लेकर गलतफहमी में सोनू ठाकुर की हत्या हुई है.

इसे भी पढ़ें

बहन की शादी अटेंड करने आया था सोनू

बताया जाता है कि युवक 18 अप्रैल को ही चेन्नई से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था. रविवार 20 अप्रैल को वह रात 9 बजे तक शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन इसके बाद वह कहीं नजर नहीं आया और उसका फोन भी बंद था, जिसके बाद परिजनों को लगा कि सोनू कहीं शादी के काम से परिचित के यहां चला गया है. वहीं सोमवार की सुबह गांव के ही एक खेत में उसके मृत शव के मिलने की सूचना मिली.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें