बिहार

Gaya Airport: गया से थाइलैंड के लिए सीधी उड़ान सेवा, थाई एयर एशिया का विमान शुरू होने से बौद्ध मठों में लौटी रौनक

Published by
By HelloCities24
Share

Gaya News: गया से थाइलैंड के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गयी है. थाई एयर एशिया का विमान शुरू होने से बौद्ध मठों में रौनक लौट आ गयी है. अंतरराष्ट्रीय विमान की आवाजाही से बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा है.

Gaya News: पर्यटन सीजन के मद्देनजर इंटरनेशनल फ्लाइटों की आवाजाही बढ़ने लगी है. रविवार को थाईलैंड से गया एयरपोर्ट तक के लिए थाई एयर एशिया के विमानों का परिचालन शुरू हो गया. इसके साथ ही बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा है. यह सप्ताह में बुधवार शुक्रवार व रविवार को थाइलैंड के दोनमुयेंग एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट के लिए आवाजाही करेगा. फिलहाल थाई एयर एशिया के विमान सुबह 10.10 बजे गया एयरपोर्ट आयेगा व 10.40 बजे प्रस्थान करेगा.

बढ़ने लगा बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या

इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल 28 मार्च 2025 तक के लिए तय की गयी. बुधवार से ही म्यांमार के यंगून से गया एयरपोर्ट के लिए, मंगलवार से रविवार तक म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल के विमान आवाजाही करेंगे. यह दिन के 3.:20 बजे गया एयरपोर्ट आयेगा व शाम 4.20 बजे प्रस्थान कर जायेगा. इसके लिए 29 मार्च तक शेड्यूल तय किया गया है.

बता दें कि थाइलैंड से गया के लिए पहले से ही थाई एयरवेज का विमान व म्यांमार से गया एयरपोर्ट के लिए म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान आवाजाही कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही शुरू होने के बाद से बोधगया में चहल-पहल बढ़ गयी है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज