धमकी मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस
Gautam Gambhir Death Threat: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को धमकी मिली है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्हें “आईएसआईएस कश्मीर” से जान से मारने की धमकी मिली है. गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल ‘आईएसआईएस कश्मीर’ (ISIS Kashmir) नाम से आया है. जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने राजेंद्र नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. धमकी मिलने के बाद गंभीर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी के मुताबिक इस हैरान कर देने वाले खबर के सामने आने के बाद पुलिस की एक टीम जांच में जुट गई है.
धमकी 22 अप्रैल को दो ईमेल के जरिए मिली है. एक दोपहर में और दूसरा शाम को, दोनों में उन्हें डराने की कोशिश की गई. मैसेज में लिखा था–आई किल यू…यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली है. नवंबर 2021 में एक मौजूदा सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्हें एक ऐसा ही ईमेल भेजा गया था.
यह कोई पहला वाक्या नहीं है जब बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. वह पहले भी सुरक्षा चिंताओं को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि, इस बार मामला ज्यादा गंभीर इसलिए बताया जा रहा है, क्योंकि उन्हें किसी आतंकवादी संगठन के नाम से धमकी मिली है. जिसके बाद उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार दहशत में है.
22 अप्रैल को ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में हुआ यह आतंकवादी हमला पिछले कुछ सालों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है. हमले की जिम्मेदारी पड़ोसी देश पाकिस्तान में स्थित पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक सगंठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है.
गौतम गंभीर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की. हमले में 26 नागरिक मारे गए. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपना दुख व्यक्त करते हुए गंभीर ने लिखा, भारत हमला करेगा.” पहलगाम में हुआ हमला 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सबसे घातक हमलों में से एक है. “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी.