Ganga rising : बिहार के भागलपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़रहा है. पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को आठ सेंटीमीटर गंगा बढ़ी है. पिछले दिनों यह 26.97 मीटर पर थी और आठ सेंटीमीटर बढ़ने के साथ अब 27.05 मीटर पर आ गयी है.
Bhagalpur News : गंगा का जलस्तर बढ़ने की रफ्तार थोड़ी तेज हो गयी है. हालांकि, यह अभी खतरे के निशान से काफी नीचे हैं. खतरे का निशान 33.68 मीटर निर्धारित है. यानी, गंगा खतरे के निशान से 6.63 मीटर नीचे है. लेकिन, गंगा का जल स्तर जिस हिसाब से बढ़ रही है वह इसके किनारे रहने वाले की मुश्किलें बढ़ा सकती है. गंगा किनारे रहने वाले अभी से ही इस बात के लिए तैयार है कि उन्हें ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए घर छोड़ना ही पड़ेगा.