Bihar News: बिहार में एक ऐसी सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिली है, जिसकी मांग लंबे समय से चली आ रही थी. जिस इलाके में फोरलेन बनना है, वहां के लोग अपने लिए नहीं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए फोरलेन बनाने की मांग कर रहे थे.
Bihar News: बिहार में एक ऐसी सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिली है, जिसकी मांग लंबे समय से चली आ रही थी. जिस इलाके में फोरलेन बनना है, वहां के लोग अपने लिए नहीं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए फोरलेन बनाने की मांग कर रहे थे. प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. यह सड़क भागलपुर जिले में सुलतानगंज-देवघर के बीच बिहार बॉर्डर तक की है. सड़क फोरलेन बनेगी. यानी, सुलतानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन व दर्दमारा तक किमी 0 से 40 तक पार्ट वन में फोरलेन के लिए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
बिहार के इस जिले में 130 करोड़ से बनेगा बाइपास, जाम से मिलेगी राहत
इस प्रोजेक्ट का प्रशानिक स्वीकृति मिल गयी है. सड़क निर्माण 534 करोड़ 53 लाख 59 हजार रुपये खर्च होंगे. सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य टेंडर का टेक्निकल की स्वीकृति मिलने के बाद शुरू होगा.
कांवरियों को पैदल चलने में होगी सहूलियत
कांवरियों को पैदल चलने में सहूलियत होगी. लेकिन, इसके लिए कम से कम चार साल इंतजार करना होगा. सुलतानगंज-देवघर(बिहार बॉर्डर तक) सड़क का निर्माण में चार साल का वक्त लगेगा. यह जब बनकर तैयार होगा, तो सुलतानगंज से देवघर जाना आसान होगा.
किस वर्षों में कितनी राशि का होगा काम?
पथ निर्माण विभाग ने तय कर दिया है कि कितनी राशि किस वर्ष में ख्हर्गाच होगी.
वर्ष 2024-25 :
खर्च होने वाली: 26.72 करोड़ रुपयेकार्य : 05 प्रतिशत
वर्ष 2025-26 :
खर्च होने वाली: 267.72 करोड़ रुपये
कार्य : 50 प्रतिशत
वर्ष 2026-27 :
खर्च होने वाली: 213.81 करोड़ रुपये
कार्य : 40 प्रतिशत
वर्ष 2027-28 :
खर्च होने वाली: 26.72 करोड़ रुपये
कार्य : शेष कार्य पूर्ण करना हे.