Home वर्ल्ड पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद

0
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद
पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली!

Pakistan News: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनकी पार्टी PTI के सात वरिष्ठ नेताओं को आतंकवाद से जुड़े मामलों में दोषी पाते हुए कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है. यह फैसला 9 मई 2023 की हिंसा में उनकी संलिप्तता को लेकर आया है, जिसमें सेना पर हमले और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे थे.

पाकिस्तान की लाहौर स्थित आतंकवाद निरोधी अदालत ने मंगलवार को इमरान खान की पार्टी PTI के सात बड़े नेताओं को 10-10 साल की कैद की सजा सुनाई. सजा पाने वालों में सीनेटर एजाज चौधरी, पूर्व मंत्री यास्मीन राशिद, महमूदुर राशिद, पूर्व गवर्नर सरफराज चीमा और वकील अजीम पाहत शामिल हैं. इन नेताओं पर 9 मई 2023 को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों को उकसाने, सेना पर हमला कराने की साजिश, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दंगे भड़काने जैसे गंभीर आरोप थे. अदालत ने वीडियो और ऑडियो सबूतों के आधार पर इन्हें दोषी पाया. इस मामले में PTI पहले विरोध से दूरी बना रही थी, लेकिन सबूत सामने आने के बाद पूरी साजिश उजागर हो गई.

कोर्ट ने क्यों माना दोषी

इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे

लाहौर ATC ने माना कि इन नेताओं ने योजनाबद्ध तरीके से हिंसा को उकसाया और देश की शांति व्यवस्था को खतरे में डाला. वीडियो फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग में यह सामने आया कि इन नेताओं ने हमलों की योजना बनाई थी.

इमरान के लिए संकट और गहराया

इस फैसले से इमरान खान और उनकी पार्टी की राजनीतिक साख को गहरा झटका लगा है. पहले से ही कई मामलों में घिरे इमरान के लिए यह घटनाक्रम चुनावी राजनीति में बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ

इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई

Exit mobile version