आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
राष्ट्रीय

LoC पर फिर फायरिंग: पाकिस्तान ने लगातार 5वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत का करारा जवाब

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार पांचवें दिन पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से कायराना हरकतें जारी हैं, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामूला सेक्टरों में रातभर गोलाबारी की है.

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों पर कार्रवाई जारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ रखा है. कई स्थानीय आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, सेना ने बैसारन घाटी से सटे कोकरनाग के जंगलों को घेर लिया है, जहां हमले में शामिल आतंकियों के एक समूह के देखे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में जमीन से हवा तक निगरानी की जा रही है और हमले से जुड़े स्थानीय आतंकियों के घरों को विस्फोटकों से उड़ा दिया गया है.

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

LoC पर बढ़ता तनाव

अधिकारियों ने बताया कि 26-27 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत इलाकों में गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें अधिकतर पर्यटक मारे गए थे, के बाद से ही दोनों देशों के बीच LoC पर तनाव बढ़ गया है. कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज होने के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा के CM की बड़ी घोषणा, विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें