जसीडीह में लगी भीषण आग
Massive Firein Jasidih: झारखंड में जसीडीह के इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास भीषण आग लगी है. आग की उठने वाली लपटें और खतरे की आशंका से पास के गांव को खाली कराया गया.
Massive Firein Jasidih: देवघर के जसीडीह में इंडियन ऑयल टर्मिनल के नजदीक झाड़ियों में भीषण आग लगी है. आग फैलती जा रही है.यह इंडियन ऑयल टर्मिनल तक पहुंच गयी है. आगे उठने वाली लपटों के खतरे को देख पास के गांव संथालडीह को खाली कराया गया है. अग्निशमन के सारे फीचर को भी ऑन कर दिये गये हैं. इंडियन ऑयल टर्मिनल पर भी खतरा मंडराने लगा है.जसीडीह स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को वहां से हटा लिया गया है. स्थानीय लोगों की मानें, तो यह आग जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के समीप बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी है.
ऑयल टर्मिनल तक अभी नहीं पहुंची आग
राहत की बात यह है कि ऑयल टर्मिनल तक आग अभी नहीं पहुंची है लेकिन लपटें गोदाम तक पहुंचने लगी है. इसलिए सेफ्टी के सारे फीचर ऑन कर दिये गये हैं.
आग पर काबू पाने की चल रही कोशिश
आग पर काबू पाने के लिए आईओसीएल के अग्निरोधी सारे फीचर खोल दिये गये हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है. डिपो से कुछ दूरी पर झाड़ियों में कुछ पाइप रखी है, जो वह भी जलने लगी है.
मौके पर देवघर से पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
खतरे की आशंका को देख डिपो के पास के संथालडीह गांव को खाली कराया गया है. लोगों को दूर हटा दिया गया है. वहीं, देवघर से अग्निशमन विभाग के दमकल और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गये हैं. दमकलकर्मियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू कर लिया जायेगा.