Bhagalpur News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान भागलपुर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पहला मामला सामने आया है. जिला प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि भागलपुर हवाई अड्डा की चारदीवारी पर कांग्रेस के चुनाव प्रचार से जुड़े नारे लिखे गए थे.
जगदीशपुर के अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान दीवार लेखन का मामला पकड़ा। जांच के बाद इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्होंने तिलकामांझी थाने में केस नंबर 231/25, दिनांक 11 अक्टूबर 2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पहले ही सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया था कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के भीतर अपने सभी बैनर, पोस्टर और दीवार लेखन हटवा लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि सरकारी कार्यालयों से 24 घंटे और सार्वजनिक स्थानों से 72 घंटे के भीतर चुनावी प्रचार सामग्री हटाना अनिवार्य है.
जिला प्रशासन ने कहा है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरे जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है. किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में कल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत, सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां पूरी
भागलपुर के पीरपैंती में चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा, अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश