Khushi Mukherjee: खुशी मुखर्जी आजकल अपने बोल्ड लुक्स और अजीबो-गरीब आउटफिट्स के कारण लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. कभी उर्फी जावेद तो कभी कंगना शर्मा की तरह चर्चा में रहनेवाली इस हसीना को फलक नाज, जरीन खान और शिव ठाकरे जैसे सितारों ने भी खरी-खोटी सुनाई है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर खुशी मुखर्जी हैं कौन? और कैसे उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों से निकलकर करोड़ों की कमाई कर डाली? मुंबई की सड़कों पर अक्सर नजर आनेवाली खुशी का अब तक का सफर चौंकाने वाला है.
रियलिटी शो से शुरुआत, साउथ फिल्मों में काम
खुशी मुखर्जी ने एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शोज स्प्लिट्सविला 10 और लव स्कूल 3 से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म अंजल थुरई, तेलुगू फिल्में डोंगा प्रेमा और हार्ट अटैक में अभिनय किया. हिंदी भाषा की कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी उन्होंने बोल्ड किरदार निभाए हैं, जिनमें उनका अभिनय सीमाओं को लांघता हुआ दिखा.
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
टीवी शो में भी किया काम
खुशी को टीवी पर भी देखा गया है. बालवीर रिटर्न्स और कहत हनुमान जय श्री राम जैसे शो में उनके किरदार छोटे लेकिन चर्चा में रहे. इसके अलावा वह गांडू, नूरी, स्ट्रेंजर और जंगल से दंगल जैसे एडल्ट वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं, जिससे उनकी पहचान और विवाद दोनों बढ़े.
अश्लीलता के आरोपों पर दी सफाई
अपने पहनावे और अश्लील कंटेंट को लेकर ट्रोल हो रही खुशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से प्रेरणा लेती हैं. उन्होंने खुद को डिफेंड करते हुए कहा कि उन्होंने जो किया है, वो कई बड़े स्टार्स ने पहले ही किया है.
एप से दो महीने में कमाए 10 करोड़
खुशी का सबसे चौंकाने वाला दावा उनकी कमाई को लेकर है. उन्होंने बताया कि एक एप पर उनके वीडियो देखकर एक विदेशी शख्स ने चार से पांच बार विजिट कर 1 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च किए थे. खुशी ने इस प्लेटफॉर्म के जरिए महज दो महीने में 10 करोड़ रुपये कमा लिए. हालांकि उन्होंने दावा किया कि इस पर कोई भी अश्लील कंटेंट नहीं था.
28 साल की उम्र में 12 करोड़ की नेटवर्थ
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक खुशी मुखर्जी की कुल संपत्ति 12 करोड़ रुपये आंकी गई है. बंगाली ब्राह्मण परिवार से आनेवाली इस अभिनेत्री ने अपने करियर के जरिए न सिर्फ बोल्डनेस को नई परिभाषा दी बल्कि डिजिटल दुनिया में एक नया ट्रेंड भी सेट किया है.