Bihar News: बिहार के कटिहार में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. कदवा थाना क्षेत्र के कचौरी गांव में बीते गुरुवार देर रात सोए अवस्था में एक पिता और उसके मासूम बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई. हादसे में 12 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय पिता की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है.
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. परिजनों में कोहराम मचा है और इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल घायल पिता को इलाज के लिए भागलपुर के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-बिहार में DSP के ठिकानों पर SUV का छापा, 75 लाख कैश जब्त, FIR दर्ज
सोते वक्त पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग
यह खौफनाक घटना गुरुवार रात की है. बताया गया कि राम कल्याण मंडल और उनका बेटा सुनील कुमार मंडल घर में सोए हुए थे. तभी किसी ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. दोनों को पहले दुर्गागंज पीएचसी, फिर कटिहार सदर अस्पताल और अंततः भागलपुर रेफर किया गया. इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया.
एक युवक हिरासत में, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अब तक घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है. पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
परिवार में पसरा मातम, गांव में दहशत
12 साल के मासूम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में गमगीन माहौल है और लोग स्तब्ध हैं कि कोई इतनी बेरहमी से कैसे किसी मासूम को मौत के घाट उतार सकता है. परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस अब सीसीटीवी, मोबाइल कॉल डिटेल और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ें-
भोलानाथ फ्लाईओवर; पांचवीं बार भेजी गई डिजाइन, रेलवे की जांच में अटका निर्माण
स्वच्छता पर ढिलाई नहीं चलेगी, गोराडीह में DCC ने दिखाया सख्त रवैया
गेंदखाना में बनेगा नया पार्क, नेहरू तालाब भी संवरेगा — प्री-बिड में सिर्फ एक ठेकेदार शामिल