Fatehpur News: फतेहपुर के आबूनगर रेड़इया मोहल्ले में मकबरा-मंदिर विवाद सोमवार को उग्र हो गया. मठ मंदिर संघर्ष समिति के नेतृत्व में भाजपा नेता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले से विवादित स्थल तक जुलूस निकाला, हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती-पूजन किया. इस दौरान अंदर बनी दो मजारों को तोड़ दिया गया. घटना के बाद डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे. करीब 2000 हिंदू पक्ष और 1500 मुस्लिम पक्ष के लोग आमने-सामने हैं. मुस्लिम पक्ष की ओर से पथराव हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं. प्रशासन ने इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है. हिंदू पक्ष का कहना है कि पूजा-अर्चना करने के बाद ही वे लौटेंगे.
विवाद गहराया, जुलूस और हनुमान चालीसा पाठ
मठ मंदिर संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल और पूर्व विधायक विक्रम सिंह की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले से मकबरा स्थल तक जुलूस निकाला और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
आरती पूजन और मजार तोड़फोड़ की घटना
हिंदू महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी 300 भक्तों के साथ मकबरा के अंदर पहुंचे और आरती-पूजन किया. इस दौरान दो मजारों को डंडा मारकर तोड़ दिया गया.
दोनों पक्ष आमने-सामने, प्रशासन अलर्ट
डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं. एक ओर लगभग 2000 लोग हिंदू पक्ष के और दूसरी ओर करीब 1500 लोग मुस्लिम पक्ष के जुटे हैं. माहौल तनावपूर्ण है.
पथराव की घटना, कोई हताहत नहीं
मुस्लिम पक्ष की ओर से पथराव हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
हिंदू पक्ष का तर्क
भाजपाइयों का कहना है कि वे मकबरे के अंदर पूजा-अर्चना करने के बाद ही वापस जाएंगे.
विवाद की पृष्ठभूमि
अतिप्राचीन इमारत को लेकर मंदिर-मकबरा विवाद लंबे समय से चल रहा है. मंदिर-मठ कमेटी पूजा-अर्चना और सफाई को लेकर अडिग है, जबकि दूसरा पक्ष इंटरनेट मीडिया में इसे मकबरा मानता है.
प्रशासन का बयान और सुरक्षा व्यवस्था
शहर कोतवाल तारकेश्वर राय के अनुसार जब तक कोर्ट का आदेश या पुरातत्व विभाग का पत्र नहीं आता, स्थल को मौजूदा स्थिति में रखा जाएगा. बैरिकेडिंग, सख्त पुलिस पहरा और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-
दिल्ली में वोट चोरी पर विपक्षी संग्राम; राहुल-प्रियंका हिरासत में, अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी
गलवान के बाद पीएम मोदी का पहला चीन दौरा, SCO समिट में लेंगे हिस्सा
मंजर ऐसा कि रूह कांप जाए, 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश