(फरीदाबाद में सनसनीखेज घटना, फाइल फोटो)
Faridabad Crime News: फरीदाबाद से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. ऑटो चालकों ने लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की. पीड़िता जब चिल्लाई, तो रास्ते से जा रहे लोग इकट्ठा हुए और निर्वस्त्र अवस्था में उसको छुड़ाया. घटना आईएमटी और चंदावली के बीच की है, जहां से रास्ते से जा रहे लोगों ने युवती के चिल्लाने की आवाज सुनी. जब झाड़ियों की ओर गए तो उन्होंने देखा कि दो युवक एक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहे थे.
युवती बिना कपड़ों के थी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. वहीं, घटना के सामने आने के बाद लोग गुस्से में हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
पीड़ता के चिल्लाने पर जब आसपास के लोगों ने लड़की को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर पत्थर फेंके और फिर नहर में छलांग लगा कर भाग गए. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
SC ने सरकार को दिया सात दिन का समय, नई नियुक्तियों पर रोक, अब 5 मई को होगी सुनवाई
बल्लभगढ़ एसीपी महेश श्योराण के अनुसार मंगलवार दोपहर दो लड़कियां बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास सोहना रोड पर खड़ी थीं. तभी एक बदमाश लड़का उनके पास आया और उनसे बातें करने लगा. उसके बाद दूसरा लड़का भी वहां पर पहुंच गया. दोनों लड़के लड़कियों से बातें करने लगे और उन्हें बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगे.
कुछ दूर चलने के बाद दोनों में से एक लड़की निजी कॉलेज के गेट पर ही उतर गई. वहीं दूसरी लड़की को बदमाश लड़के अपने साथ आईएमटी सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर के किनारे झाड़ियों में ले गए. बदमाशों ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और उसके कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र कर दिया. लड़की के विरोध करने पर आरोपी उसका गला दबा रहे थे. तभी लड़की के चिल्लाने पर आसपास के लोगों उसे बचाया.