33.4 C
Delhi
Monday, September 29, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Expressway In Bihar : गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को लेकर सुपौल में डीएम सावन कुमार ने किया अलाइनमेंट का निरीक्षण

Expressway In Bihar: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. रविवार को सुपौल में डीएम सावन कुमार ने अलाइनमेंट का निरीक्षण किया. उन्होंने राघोपुर अंचलाधिकारी को प्लॉट वेरिफिकेशन का आदेश दिया. करीब 550 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 37,500 करोड़ खर्च होंगे. इससे बिहार, यूपी और बंगाल के बीच आवागमन और व्यापार आसान होगा.

- Advertisement -

Expressway In Bihar: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर ज़मीनी स्तर पर गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. रविवार को सुपौल जिले में डीएम सावन कुमार ने तय अलाइनमेंट वाले इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को प्लॉट वेरिफिकेशन सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए.

550 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे

करीब 550 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण केंद्र सरकार की बड़ी योजना का हिस्सा है. परियोजना पर लगभग 37,500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके बनने से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच तेज़ और सुरक्षित आवागमन संभव होगा, साथ ही उद्योग और व्यापार को भी नई गति मिलेगी.

सुपौल से होकर गुजरेगा मार्ग

अलाइनमेंट के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे सुपौल जिले के निर्मली, सरायगढ़ और राघोपुर प्रखंडों के कई गांवों से होकर गुजरेगा. इसमें डगमरा, सिकरहट्टा, कवियाही, करहरी, वैसा, सदानंदपुर, शाहपुर-पृथ्वीपट्टी, मोतीपुर, हरपुर, नरहा, सीताराम चकला और विशनपुर दौलत जैसे मौजे शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-बिहार की राजधानी में मेट्रो का अंतिम ट्रायल 29 सितंबर को, जल्द हो सकता है उद्घाटन

कंपनी को मिली जिम्मेदारी

गोरखपुर से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक जाने वाले इस एक्सप्रेसवे की डीपीआर तैयार करने का काम भोपाल की एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. संबंधित विभाग इसकी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं.

लोगों को क्या होगा फायदा

एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद पटना, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया और कटिहार समेत कई जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. लंबी दूरी की यात्रा आसान होगी और समय की बचत के साथ रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-

दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!

जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
34.1 ° C
34.1 °
34.1 °
49 %
1.2kmh
12 %
Mon
35 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
33 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

×