Bhagalpur News: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक विशेष पहल शुरू की है. अब भागलपुर जिले के लोग सीधे ईवीएम और वीवीपैट का व्यवहारिक प्रदर्शन देख सकेंगे. इसके लिए 18 अगस्त से मोबाइल प्रदर्शन रथ की शुरुआत होगी, जो गांव-गांव और शहर के मोहल्लों तक पहुंचकर लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाएगा.
चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम
पहले चरण में 15 जुलाई से अनुमंडल स्तर पर डेमो सेंटर खोले जा चुके हैं, जहां इच्छुक मतदाता मशीनों का प्रयोग समझ पा रहे हैं. अब दूसरे चरण में चलंत रथ की तैनाती होगी. यह रथ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए हर मतदान केंद्र तक पहुंचेगा और आम मतदाता को ईवीएम व वीवीपैट का प्रयोग करना सिखाएगा.
इसे भी पढ़ें-वेतन बकाया और ईपीएफ गड़बड़ी से आक्रोशित सफाई मजदूर, 18 अगस्त को होगी वार्ता
विधानसभा क्षेत्रवार संचालन
बिहपुर क्षेत्र
- नारायणपुर : 18–23 अगस्त
- बिहपुर : 24–30 अगस्त
- खरीक : 31 अगस्त–7 नवंबर
गोपालपुर क्षेत्र
- रंगरा चक : 18–26 अगस्त
- गोपालपुर : 27–31 अगस्त
- इस्माइलपुर : 1–5 सितंबर
पीरपैंती क्षेत्र
- कहलगांव : 18–30 अगस्त
- पीरपैंती : 31 अगस्त–15 नवंबर
कहलगांव क्षेत्र
- गोराडीह व कहलगांव : 18–28 अगस्त
- सबौर : 29 अगस्त–3 सितंबर (यहां दो रथ तैनात रहेंगे)
भागलपुर शहरी क्षेत्र
- 18–28 अगस्त और फिर 29 अगस्त से 7 नवंबर तक लगातार परिचालन
सुलतानगंज क्षेत्र
- सुलतानगंज : 18 अगस्त–3 नवंबर
- शाहकुंड : 4–15 नवंबर
नाथनगर क्षेत्र
- नाथनगर : 18–25 अगस्त
- जगदीशपुर : 26 अगस्त–5 नवंबर
- सबौर : 6–13 नवंबर
1292 मतदान केंद्र होंगे कवर
जिले के सभी 1292 मतदान केंद्रों तक यह रथ पहुंचाया जाएगा. हर प्रखंड के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं, ताकि मतदाता सहज माहौल में ईवीएम और वीवीपैट का अभ्यास कर सकें और मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
इसे भी पढ़ें-
2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा
वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे