Bihar News : भ्रष्टाचार के आरोपों में पहले से जांच के दायरे में रहे सिवान जिला के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के तीन ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की गई. यह कार्रवाई बिहार पुलिस के आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग (EOU) द्वारा की गई.
आरोपों का खुलासा
अनुभूति श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने अपने वैध आय के मुकाबले लगभग 78.91% अधिक यानी 71,01,908 रुपये की संपत्ति अर्जित की. इस मामले में 18 अगस्त 2025 को आर्थिक अपराध थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें-बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला
पटना और लखनऊ तक कार्रवाई
छापेमारी सिवान में उनके आवास के साथ-साथ पटना और उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर, लखनऊ स्थित ठिकानों पर भी की गई. जांच एजेंसियों ने यह कार्रवाई भ्रष्ट तरीके से अर्जित संपत्ति की जानकारी जुटाने और स्रोतों की पड़ताल के लिए की.
इसे भी पढ़ें-
गिरफ्तारी पर अब पीएम, सीएम और मंत्रियों की नहीं बचेगी कुर्सी!, संसद में पेश होगा नया विधेयक
महाराष्ट्र पर बरसात की मार, 8 मौतें, समुद्र में हाई टाइड का खतरा